Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 10, 2025

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को राखी बांधकर परीक्षितगढ़ आने का निमंत्रण दिया


रवि गौतम 
नित्य संदेश, परिक्षितगढ़। हिंदुस्तान स्काउट गाइड के राज्य संगठन आयुक्त अजय साहनी के द्वारा राज्यपाल की टीम को सभी महिला सदस्यों की राखी बांधकर शुभकामनाएं दी साथ ही स्वाति चौधरी एवं पूनम रुहेला ने अखिल विद्या समिति का सहयोग किया जाएगा।

राज्यपाल के आदेश पर उनके अधिकारियों ने नवनिर्मित संग्रहालय का भ्रमण किया और ऐसे ही संग्रहालय बनाने की प्रेरणा दी बता दें कि अखिल विद्या समिति प्रतिवर्ष 31दिसंबर से 31जनवरी तक परीक्षितगढ़ महोत्सव का आयोजन करती है जिसके लिए समिति इस बार बड़े स्तर पर आयोजन की योजना बना रही है जिसमें हिंदुस्तान स्काउट गाइड का भी विशेष योगदान रहेगा अखिल विद्या समिति के अध्यक्ष विष्णु अवतार रूहेला ने बताया कि परीक्षितगढ़ को पर्यटन नगरी के रूप में स्थापित करने के लिए समिति संकल्प बद्बता के साथ आगे बढ़ रही है जिसमें हिंदुस्तान स्काउट गाइड जैसे संगठन भी विशेष योगदान दे रहे है इस अवसर पर मेरठ मण्डल प्रभारी अंकित चौधरी, आकाश बालियन, पलक लाटीयान,दिशा, हर्षिता शर्मा, रूपेश सिंघल आदि का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here