नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा मेजर ध्यानचंद जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता (एक घंटा मैदान में) के द्वितीय दिन शनिवार को महिला एवं पुरुष बैडमिंटन प्रतियोगिता में 92 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें सिंगल महिला वर्ग में रश्मि कश्यप प्रथम, द्वितीय निशाता, डबल महिला वर्ग में रश्मि कश्यप और हिमांशी बीपीएड द्वितीय स्थान निष्ठा और ज्योति शर्मा रही।
इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग द्वारा फिटनेस को बढ़ावा देने के अंतर्गत साइकिल फोर फिटनेस में विश्वविद्यालय में साइकिल रैली भी कराई गई, जिसमें विश्वविद्यालय के 40 छात्र-छात्राओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया। साइकिल रैली में प्रो. इंचार्ज फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स प्रो. दिनेश कुमार, डीन ऑफ़ एजुकेशन प्रो. राकेश गुप्ता, डॉ. प्रवीण कुमार समन्वयक शारीरिक शिक्षा, डॉ दाऊ दयाल यादव, आदित्य कुमार, करण कुमार, मौसम चौहान, संदीप रंधावा, अंकुश कुमार, दिनेश कुमार, अश्वनी कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment