Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 31, 2025

असलहा बनाने की फैक्ट्री पकड़ी, दो तस्करों को किया गिरफ्तार


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। स्वाट टीम नगर, थाना ब्रह्मपुरी पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर 02 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से 01 पिस्टल 32 बोर निर्मित व 02 पिस्टल (अधबने) एवं अन्य अवैध पिस्टल बनाने के भारी मात्रा में उपकरण बरामद किए गए। पूछताछ में जिन्होंने अपने नाम नावेद पुत्र इरशाद व मोहम्मद जुबैर पुत्र मंजूर अहमद बताया।

नावेद द्वारा बताया गया कि पिस्टल बनाने का सामान परवेज उर्फ फर्रो पुत्र खलील अहमद निवासी मोहल्ला वायसराय बहलीम थाना कोतवाली तथा शादाब पुत्र हाजी जुल्फेकार निवासी डी-ब्लाक खुशहाल नगर लिसाड़ीगेट लाकर देते है। हम दोनों मिलकर पिस्टल यहीं पर बनाते है और फिर परवेज उर्फ फर्रो तथा शादाब यहाँ से हम लोगों से तैयार पिस्टल ले जाते है। अब तक हम लोग काफी पिस्टलें बेच चुके है, हम दोनों मिलकर एक दिन में 01 पिस्टल तैयार कर देते हैं और हम लोग पिछले 20-25 दिन से यहीं पर पिस्टल बनाने का काम कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here