नित्य संदेश ब्यूरो
लावड़। नगर पंचायत कार्यालय में शनिवार को एक रिटायरमेंट सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह नगर पंचायत में कर्मचारी पद पर कार्यरत हाजी यामीन की सेवा समाप्ति के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया।
इस दौरान उन्हें सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। नगर पंचायत की चेयरपर्सन हज्जन आफताब, उनके पति हाजी शकील कुरेशी और अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने हाजी यामीन को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। सभी सभासद और अन्य कर्मचारी भी इस सम्मान समारोह में उपस्थित रहे। सम्मान समारोह के बाद हाजी यामीन को ढोल-नगाड़ों के साथ नगर पंचायत कार्यालय से उनके घर तक ले जाया गया। इस भावुक विदाई में कस्बे के कई गणमान्य लोग भी शामिल हुए, जिन्होंने उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment