नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। 40वें नेत्रदान पखवाड़े के अंतर्गत उच्चीक्रत नेत्र रोग विभाग मेडिकल कॉलेज द्वारा दीवान पब्लिक स्कूल जागृति विहार में छात्रों को नेत्रदान के प्रति जागरुक किए जाने के उद्देश्य से एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान छात्रों को नेत्र सुरक्षा व नेत्रदान हेतु जागरूक किया गया। नेत्रदान की प्रक्रिया व मेरठ आई बैंक की कार्यशेली को एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म के माध्यम से सभी छात्रों को समझाया गया। कार्यक्रम में नेत्र रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. लोकेश कुमार सिंह, डॉ. अलका गुप्ता (आई बैंक कोषाध्यक्ष), डॉ. श्रद्धा, डॉ. हिमानी व नेत्र बैंक काउंसलर मीनाक्षी द्विवेदी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संयोजन दीवान पब्लिक स्कूल जागृति विहार की प्रधानाचार्य नीना इरेजा व संचालन सऊली शर्मा द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment