नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। मास्टर स्कूल ऑफ मेनेजमैन्ट कॉलेज लोहियानगर ल्यूमिनियस कम्पनी के सीएसआर फन्ड, आस्ट्रेलिया कम्पनी तथा आर्ट ऑफ लिविंग के सहयोग से सोलर रुफटॉप की स्थापना संबंधी प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल के द्वारा किया गया।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम बैच में 20 आईटीआई पास छात्रों का चयन किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों को जॉब दिलाने अथवा स्वः रोजगार कराए जाने पर विशेष ध्यान देने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर हरी लाठे द्वारा अवगत कराया गया कि प्रशिक्षण उपरांत सभी लाभार्थियों को अनिवार्य रुप से जॉब दिलाने की व्यवस्था की जाएगी। सुधीर कुमार शर्मा (प्रबंध निदेशक मास्टर स्कूल ऑफ मेनेजमैन्ट कॉलेज लोहियानगर) द्वारा बताया गया कि उक्त प्रशिक्षण के लिए निःशुल्क परिसर उपलब्ध कराया गया है। प्रशिक्षण के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाएगा।
इस अवसर पर सुधीर कुमार शर्मा (प्रबंध निदेशक, मास्टर स्कूल ऑफ मेनेजमैन्ट कॉलेज लोहियानगर), डा. सतेन्द्र सिंह (निदेशक मास्टर स्कूल ऑफ मेनेजमैन्ट कॉलेज लोहियानगर), आराधना दूबे (सी.एस.आर मैनेजर मैसर्स ल्यूमिनियस कम्पनी), हरी लाठे (एपेक्स मैम्बर आर्ट ऑफ लिविंग), प्रमोद भूषण शर्मा (परियोजना प्रभारी यूपीनेडा मेरठ), मोहित सती (प्रोग्राम कॉर्डिनेटर), सुमेर सिंह एवं प्रदीप तोमर मास्टर, ट्रेनर संस्थान के अन्य स्टॉफ, अध्यापकगण एवं बडी संख्या में छात्र उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment