नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन को सुधारने के लिए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण अभियान चलाए जा रहे हैं। इन अभियानों का उद्देश्य देश के हरित क्षेत्र को बढ़ाना और पर्यावरण के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है।
संस्था जनहित फाउंडेशन मेरठ द्वारा रोहटा ब्लॉक में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम को संस्था द्वारा राजकीय इण्टर कॉलेज, आदर्श बाल इण्टर कॉलेज पूठखास में किया गया। कार्यक्रम में संस्था जनहित फाउंडेशन की निदेशिका अनिता राणा उपस्थित रही। उनके द्वारा स्कूलों में पौधारोपण किया गया एंव छात्र छात्राओं को 200 से अधिक पौधे वितरित किये गये और बताया कि वृक्षारोपण एक महत्वपूर्ण कदम है जो पर्यावरण और मानव जीवन दोनों के लिए बेहद लाभदायक है। हरे-भरे वातावरण में रहने से मानसिक तनाव कम होता है और शारीरिक स्वास्थ्य बेहतर होता है। वृक्षारोपण अभियान सिर्फ पौधे लगाने तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि उनके रखरखाव और संरक्षण पर भी ध्यान देना आवश्यक है। हम सबको मिलकर यह सुनिश्चित करना होगा कि लगाए गए पेड़ बड़े होकर जंगल का रूप ले सकें।
राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रीति राठी और आदर्श बाल इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल ममता द्वारा इस तरह के कार्यक्रमों को समय समय पर करते रहने के लिए संस्था की निदेशिका को धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जनहित फाउंडेशन कॉर्डिनेटर अजय कुमार और टीम सदस्य कविता त्यागी और स्कूल की शिक्षिकाओं का बहुत सहयोग रहा।
No comments:
Post a Comment