Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 31, 2025

पूर्व विधायक ने वंदन कर गणेश भगवान की आरती की


नित्य संदेश ब्यूरो 
परीक्षितगढ़। श्री सिद्धि विनायक सेवा समिति के तत्वावधान में रामलीला मैदान में 14वें विशाल श्री गणेश चतुर्थी महोत्सव के तीसरे दिन पूर्व विधायक प्रभु दयाल बाल्मीकि ने गणेश बाबा का वंदन किया। रात्रि में काली मंदिर सदर के सेवादारों द्वारा विशाल नगाड़ा से गणेश भगवान की आरती की गई।

सचिन अग्रवाल भाजपा प्रत्याशी, चेयरमैन सुधीर गर्ग, गौरव गर्ग, पंकज मित्तल आदी ने मिलकर बाप्पा का गुनगुनाप किया। समिति ने बताया कि 31 अगस्त को बप्पा को विशाल लड्डू का भोग लगाया जाएगा। ब्रह्माण्ड में शोभायात्रा द्वार बाबा का विसर्जन झारखंडी मंदिर आसमाबाद पर किया जाएगा। समिति ने अधिक से अधिक भक्तों को विसर्जन यात्रा में शामिल होने का अग्राह किया। विसर्जन यात्रा में ढोल नगाड़े और कबीर गुलाल के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस मौके पर समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here