Breaking

Your Ads Here

Sunday, August 31, 2025

कमेटी के 30 लाख ले भागे संचालक, जमानती परेशान


नित्य संदेश ब्यूरो 
मुंड़ाली। कमेटी संचालक 30 लाख रुपए लेकर भाग गए, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने कमेटी के लिए जमानती बने व्यक्ति के घर डेरा डाल दिया है। जिससे जमानती परेशान हैं। जमानती ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जमानती ने अब सीओ किठौर से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जमील पुत्र शराफत निवासी गांव राधना ने मऊखास गांव स्थित सीओ किठौर ऑफिस में लिखित में शिकायत पत्र देते हुए बताया कि गांव में 20 लोगों ने 3 हजार रुपए प्रतिमाह कमेटी डाली थी। कमेटी संचालक तीन लोग मुख्य थे। वह उनके साथ में लोगों के पैसे का जमानती बना हुआ था। सालों से कमेटी चल रही थी कि इस बीच अचानक से कमेटी में जमा किए हुए लोगों के करीब 30 लाख रुपए लेकर कमेटी संचालक फरार हो गए। जिसके बाद अब लोगों ने उसके घर डेरा डाल दिया है। लोग बार बार उससे अपना जमा किया हुआ पैसा मांग रहे हैं, जबकि उसके पास उनका पैसा नहीं है।

पीड़ित ने बताया कि उसने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टा डांट झपट कर थाने से भगा दिया। पीड़ित ने सीओ से फरार हुए आरोपियों को शीघ्र पकड़कर कार्रवाई करने की मांग की है। सीओ किठौर प्रमोद कुमार सिंह ने पीड़ित को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here