Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 19, 2025

दरोगा पर भ्रष्टाचार का आरोप, एसएसपी ने किया सस्पेंड



नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। एक दरोगा पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा है। दरोगा ने हिरासत में लिए एक युवक को छोड़ने की एवज में पैसे की मांग की थी। इससे जुड़ा दरोगा का एक ऑडियो सामने आया, जिसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया है।

दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। सबसे चौकाने वाली बात यह है कि कुछ समय पहले ही दरोगा की ट्रेनिंग पूरी हुई थी और इस थाने में तैनाती मिली थी। मामला लोहिया नगर थाना क्षेत्र की बिजली बंबा चौकी पर तैनात दरोगा अभिषेक जायसवाल से जुड़ा है। करीब 2 महीने पहले अभिषेक जायसवाल ने एक युवक को हिरासत में लिया। हिरासत में लिए गए युवक के परिवार ने दरोगा से संपर्क किया तो वह पैसे की मांग करने लगा। दरोगा ने अपने साले को भी मध्यस्थता के लिए शामिल कर लिया। युवक के एक रिश्तेदार ने दरोगा के साले से फोन पर बात की और पैसे मांगने की बात रिकॉर्ड कर ली। युवक के परिवार पर लगातार दबाव बनाया जा रहा था। अधिक पैसे की मांग हो रही थी। इससे तंग आकर युवक के एक रिश्तेदार ने एसएसपी डॉ. विपिन ताडा को शिकायत की और ऑडियो उपलब्ध करा दी। एसएसपी ने सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार को मामले की जांच सौंप दी, जिनकी जांच में दरोगा पर लगे आरोप सही पाए गए। रिपोर्ट मिलने के बाद शुक्रवार देर रात दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया।

फिर अंडर ट्रेनी दरोगा पर लगा आरोप
अभिषेक जायसवाल 2023 बैच के दरोगा हैं। कुछ समय पहले ही उनकी ट्रेनिंग पूरी हुई है। ट्रेनिंग पूरी होते ही उनकी तैनाती लोहिया नगर थाने और फिर बिजली बंबा चौकी पर हो गई। चौकाने वाली बात यह है कि जिस मामले में उन पर गाज गिरी है, उस मामले में दरोगा अभिषेक जायसवाल ना तो विवेचक थे और न ही किसी अन्य तरह की भूमिका थी। फिर भी उन्होंने पैसे का दबाव बनाया। अब सवाल यह है क्या दरोगा किसी और के कहने पर यह सबकुछ कर रहे थे?

दिन का गुडवर्क, रात में हो गया बैड
लोहियानगर पुलिस ने शुक्रवार को चोरी की दो घटनाओं का खुलासा कर अपनी पीठ थपथपाने का काम किया था। कुछ घंटे बाद ही गुडवर्क का प्रेसनोट भी जारी हो गया, जिसमें भ्रष्टाचार के आरोपी दरोगा अभिषेक जायसवाल का नाम भी शामिल था। चंद घंटों में ही पुलिस का यह गुडवर्क बैड वर्क में तब्दील हो गया।

विभागीय जांच भी होगी...
एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा ने बताया कि दरोगा से जुड़ी एक ऑडियो उनके पास आई थी। जांच कराने पर दरोगा पर लग रहे आरोप सही पाए गए, जिसको देखते हुए दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है। दरोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी कराई जा रही है।

सोर्स: भास्कर डिजिटल 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here