Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 19, 2025

साढे छह करोड़ की लागत मेडिकल कॉलेज में बदली जाएगी पाइप लाइनें



-2 करोड़ 35 लाख के बजट की स्ट्रीट लाइटें लगेगी, बढ़ेंगे 96 सुरक्षाकर्मी

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज में इस सत्र से दो नए विभागों के साथ पीजी में चार नए कोर्सेस की शुरूआत होने जा रही है। कॉलेज में सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। सुरक्षा को लेकर भी मेडिकल कॉलेज प्रशासन सख्त हो रहा है। शनिवार को कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरसी गुप्ता ने इस सेशन से हो रहे बदलावों के बारे में बताया।

प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल में सुरक्षा एक अहम मुद्दा है, इसमें हुई चूक के कारण पहले भी कई शर्मनाक मामले सामने आए हैं। इसी का ध्यान रखते हुए कॉलेज और अस्पताल में मरीज, तीमारदार, स्टाफ और बच्चों की सुविधा को देखते हुए सीसीटीवी कंट्रोल रूम बनाया गया है। इसमें 24 घंटे हर जगह लगे कैमरों की मॉनिटरिंग की जाएगी। सुरक्षा में कोई चूक न हो, इसके लिए तीमारदारों के पास मरीज को भर्ती करते समय ही बना दिए जाएंगे। लगभग 2000 से ज्यादा लोग मेडिकल के परिसर में रोजाना आते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए 96 सुरक्षाकर्मी भी और बढ़ाए जाएंगे। प्राचार्य ने बताया कि मेडिकल में पानी सीवर की समस्या बढ़ रही हैं। इसका कारण है पुरानी हो चुकी पाइप लाइनें, थोड़ा भी दबाव बढ़ने या कोई और कारण होने से ये पाइप फट जाता है। इसलिए लगभग साढे छह करोड़ की लागत से ये पाइप लाइनें बदली जाएंगी। इसके साथ साथ 2 करोड़ 35 लाख के बजट की स्ट्रीट लाइटें भी लगवाई जाएंगी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here