Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 19, 2025

शिविर पहुंचकर डीएम व एसएसपी ने कांवड़ियों को किया प्रसाद वितरित


-एनएच-58 कांवड़ मार्ग एवं सेवा शिविर का किया स्थलीय निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। कांवड़ यात्रा को सकुशल, शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है। शनिवार को मंडलायुक्त हृषिकेश भास्कर यशोद व जिलाधिकारी डा. वीके सिंह द्वारा संबंधित अधिकारियों के साथ एनएच-58 कांवड मार्ग व कांवड़ सेवा शिविर का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

उन्होंने पल्हैडा के पास लगे कांवड़ शिविर का निरीक्षण किया। कांवड़ शिविर में उन्होंने शिविर संचालकों से वार्ता कर व्यवस्थाओं को देखा। आयुक्त ने कहा कि कोई भी किसी भी प्रकार की समस्या हो तो तुरंत अवगत कराया जाए, प्रशासन एवं अधिकारी पूरी तरह से कांवड़ियों की सेवा में तत्पर है। कहा कि समस्या का तत्काल समाधान किया जाएगा। मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने कांवड़ियों से वार्ता कर व्यवस्थाओं का हाल जाना। वरिष्ठ अधिकारियों को अपने बीच पाकर कांवड़िए खुश हुए। उन्होंने सरकार व प्रशासन द्वारा कराए गए कार्यों पर प्रसन्नता व्यक्त की। आयुक्त व समस्त अधिकारियों द्वारा प्रसाद वितरित किया गया। 

इस अवसर पर सीडीओ नूपुर गोयल, उपाध्यक्ष एमडीए संजय कुमार मीणा, एसडीएम सरधना दीक्षा जोशी, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खंड, लो.नि.वि. सतेन्द्र सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी, शिविर संचालक उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here