अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। सैफपुर फिरोजपुर शिद्बपीठ महादेव मंदिर पर तीन दिवसीय भंडारे का शुभारंभ राज्य जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया और विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया।
बता दें कि देवों के देव महादेव की उपासना के पवित्र सावन मास के दूसरे सोमवार को सैफपुर फिरोजपुर शिद्बपीठ महादेव मंदिर पहुंचे जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर महादेव का आशीर्वाद प्राप्त किया। उसके बाद इस पुण्य अवसर पर तीन दिवसीय विशाल भंडारे का शुभारंभ कर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। राज्यमंत्री ने कहा कि हमें भगवान आशुतोष का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ लाने में जो कठिनाइयां झेलनी पड़ती है। भगवान उसका फल अवश्य देते हैं। इसके बाद राजमंत्री ने मंदिर में स्थित शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की।
मंदिर कमेटी द्वारा मंदिर परिसर में कांवड़ियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।इस मौके पर नितिन खटीक, मण्डल अध्यक्ष राजीव चौधरी,लकी चौधरी, रोहित बंसल,शुभाष कैप्टन, प्रधान गुरू वचन सिंह, सुरेंद्र प्रधान, सुजीत चौधरी, सत्यवीर सिंह, सुशील बीडीसी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment