Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 19, 2025

सुधीर चौधरी को रालोद का ज़िला महासचिव नियुक्त किया


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। राष्ट्रीय लोक दल के ज़िला अध्यक्ष मतलूब गौ़ड़ की अध्यक्षता में विशेष बैठक का आयोजन ज़िला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह तोमर के निवास स्थान पर किया गया।

इस बैठक में संगठनात्मक मजबूती एवं विस्तार पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। विचार-विमर्श के उपरांत संगठन के सक्रिय, कर्मठ एवं समर्पित कार्यकर्ता सुधीर चौधरी को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय लोक दल मेरठ का ज़िला महासचिव नियुक्त किया गया। सुधीर चौधरी की संगठन के प्रति दीर्घकालिक निष्ठा, अनुशासन एवं जनसंपर्क कौशल को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवसर पर ज़िला अध्यक्ष मतलूब गौ़ड़ ने कहा, "संगठन को सशक्त और जनहितकारी दिशा में आगे ले जाने के लिए युवा, जुझारू एवं अनुभवी कार्यकर्ताओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है। सुधीर चौधरी की नियुक्ति से निश्चित रूप से पार्टी को नई ऊर्जा और नेतृत्व मिलेगा।" 

बैठक में आर्यन सिंह, नादिर गौड़, विहान सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने सुधीर चौधरी को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here