नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। बेगमपुल शास्त्री की मूर्ति के पास पैठ एरिया में पांच दिवसीय भगवान भोलेनाथ सनातनी श्रीराम कांवड़ सेवा शिविर कैंप का विधिवत हवन पूजन कर शुभारंभ किया गया, कांवड़ कैंप का शुभारंभ कैंट विधायक अमित अग्रवाल के द्वारा किया गया।
कांवड़ कैंप के अवसर पर सहयोगकर्ता शास्त्री की मूर्ति बेगमपुल पैंठ एरिया के समस्त व्यापारी गण मौजूद रहें। पुरुषोत्तम उर्फ तोता भाई, धर्मेंद्र प्रधान, रविंद्र ध्यानी (बबलू पंडित), राष्टीय अध्यक्ष एवं संस्थापक भगवान भोलेनाथ सनातनी श्रीराम सेना, अर्जुन सोनकर, संजीव सोनकर, शुभम सोनकर, सोनू, श्रेय, रोहित सोनकर, सोनू भगत, समीर, नीरज सोनकर, महेंद्र आदि सहित भारी संख्या में श्रद्धालु एवं भोले बाबा के भक्त शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment