नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। स्वतंत्रता संग्राम के प्रथम क्रांतिकारी शहीद मंगल पांडे की जयंती के अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी की ओर से श्रद्धांजलि कार्यक्रम बुढ़ाना गेट स्थित मंगल पांडे कि प्रतिमा पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर कांग्रेस अध्यक्ष रंजन शर्मा ने की, जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा ने मंगल पांडे के बलिदान को याद करते हुए कहा कि वर्ष 1857 की क्रांति की चिंगारी उन्हीं के शौर्य से फूटी, जिसने भारत की आजादी की नींव रखी। उन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह कर यह साबित किया कि एक सैनिक की आवाज भी राष्ट्र को आंदोलित कर सकती है। कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख वक्ताओं में अवनीश काजला, जाहिद अंसारी, आदित्य शर्मा, प्रवक्ता हरिकिशन अंबेडकर, राकेश मिश्रा, सलीम पठान ने भी मंगल पांडे के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में विनोद सोनकर, शोएब साबरी, कपिल पाल, रीना शर्मा, तेजपाल डाबका, प्रकाश त्यागी, पीयूष रस्तोगी, मारुदीन चौधरी, सचिन शर्मा, राजू मेहरोल, राकेश शर्मा, राशिद चौहान, केडी शर्मा, मोहिउद्दीन गाजी, डॉ. अशोक आर्य आदि काफ़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने उनके बताए रास्ते पर चलने की सौगंध ली।
No comments:
Post a Comment