Breaking

Your Ads Here

Saturday, July 19, 2025

प्रकाश पर्व पर किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। श्री गुरु हरकिशन साहिब के पवन प्रकाश को समर्पित श्री गुरु हरकिशन साहिब चैरिटेबल सोसायटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें ब्लड ग्रुप की जांच की गई।

रक्तदान महादान के लिए विशल कैंप लगाया गया, डिस्पेंसरी में फिजियोथेरेपी, दंत चिकित्सकों ने कम कीमतों पर इलाज किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति पदक से अलंकृत सरबजीत सिंह कपूर (उप संरक्षक सरक्षक भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी) ने बताया कि डिस्पेंसरी पिछले 20 वर्षों से अधिक संस्था द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन करते आ रहे हैं, जरूरमंद को डोनर कार्ड द्वारा सहायता करते हैं। रक्तदान करने वालों रक्तदाता प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किए। बताया कि अब तक 25 युनिट रक्तदान हो गया है। 

इस अवसर पर प्रधान बलजीत सिंह बक्शी, उपाध्यक्ष वरनदीप सिंह बक्शी, गुरदीप सिंह कलरा, जयवीर सिंह, गुरदीप सिंह, त्रिलोचन सिंह, गुरमीत कौर, हरविंदर सिंह, गुरनाम सिंह आदि का सहयोग रहा। रक्तदान करने वाले करने वाली महिलाओं ने भी बढ़चढ़कर भाग लिया। डॉक्टर नवनीत कौर, सतनाम कौर, सुप्रीत कौर, स्वपनदीप कौर आदि ने रक्तदान किए गए।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here