नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन और बीएस एंटरटेनमेंट ने बॉलीवुड फिल्म कैसा प्यार कैसा इश्क की शूटिंग की. इस फिल्म की शूटिंग पिछले दस दिनों से चल रही है, यह फिल्म सिनेमा के लिए है, और सिनेमा के पश्चात ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज़ होगी,
इस फिल्म को अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन और बी एस एंटरटेनमेंट मिलकर बना रहे हैं। इस फिल्म के मुख्य कलाकार अभिनेता शाहिद खान और पूजा कौशल हैं, और निर्देशक ममता सैनी गुरमीत दीवान व असिस्टेंट डायरेक्टर शैलेश सेम,डी ओ पी कमल हंस जी हैं। इस फिल्म के प्रबंधक मनीष सिंह मनि, शिवा सीड,टिंकू वैद, विराट सहारनपुरिया, शैलेश सेम राहुल कुमार इत्यादि हैं। बात चित के दौरान अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ राहुल पासी ने बताया कि यह फिल्म बहुत जल्द ही शूटिंग संपूर्ण होने के पश्चात सिनेमा घरों में देखने को मिलेगी। इस फिल्म को शोभित यूनिवर्सिटी में शूट करने में मुख्य योगदान डॉक्टर नेहा त्यागी जी और डीन डॉक्टर दिव्या प्रकाश जी का रहा।
No comments:
Post a Comment