मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दोषियों पर उचित कार्रवाई करके उन्हें सजा दिलवायेंगे: ठा. नरेश सिंह
अशोक कुमार
नित्य संदेश, मेरठ। सदर बाजार क्षेत्रांतर्गत कैंट स्थित रजबन में अवैध झुग्गी झोपड़ियों में नशे का कारोबार तेजी से फल फूल रहा है, लेकिन नारकोटिक्स विभाग ही नहीं थाना पुलिस भी आंख मूंदे है।
बुधवार को रजबन में भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह द्वारा अपने आवास पर एक बैठक बुलाई जिसमें चौकी प्रभारी सब इंस्पेक्टर निर्मल शाही के साथ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा अवैध रूप से मादक पदार्थ एवं नकली शराब की बिक्री पर पाबंद लगाने व माफियाओं पर शिकंजा कसने की रुप रेखा तैयार की गई तथा पुलिस को पूर्ण रूप से सहयोग का आश्वासन दिया। श्री ठाकुर ने कहा शीघ्र ही मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त दोषियों पर उचित कार्रवाई करके उन्हें सजा दिलवायेंगे उनका संगठन पुर्ण रूप से पुलिस का सहयोग करेगा। इस अवसर पर ज्ञानचंद, ओमचंद राकेश सिंह जी आनंद कुमार प्रवीण कुमार मुकेश अश्वनी कुमार उदय प्रताप व मनीष कुशवाहा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment