रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। केवी पब्लिक स्कूल ने क्रांति दिवस पर देशभक्ति रैली निकालकर देश को एकता का संदेश दिया। स्कूल के छात्र-छात्राओं ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महानायक को याद करते हुए जोशीले नारे लगाए और सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है, जय हिंद-जय भारत, वंदे मातरम के नारों ने सबको मोह लिया। स्कूल के प्राचार्य डॉ. विनय गुप्ता ने बच्चों के उत्साह की सराहना की। बच्चों को देशभक्ति, अनुशासन के लिए जागरूक किया। स्कूल की अध्यक्ष कमलेश कुमारी, डायरेक्टर असीम गुप्ता तथा समस्त स्टाफ ने बच्चों के उज्जवल भविष्य कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।
No comments:
Post a Comment