Breaking

Your Ads Here

Friday, May 9, 2025

दैनिक जीवन में रसायन विज्ञान पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन

 


 नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। महावीर विश्वविद्यालय के विज्ञान संकाय द्वारा "दैनिक जीवन में रसायन विज्ञान: जहाँ विज्ञान दैनिक जीवन से मिलता है" विषय पर एक अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। 

इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. मनोज अग्रवाल मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होंने रसायन विज्ञान को दैनिक जीवन से जोड़ते हुए छात्रों को सरल व रोचक ढंग से महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसडी पांडे द्वारा व डॉ. मनोज अग्रवाल द्वारा किया गया। डॉ. अग्रवाल ने अपने व्याख्यान में दैनिक जीवन में रसायन विज्ञान की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि हमारे घर, रसोई, स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण में रसायन विज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका है। छात्रों ने व्याख्यान में रुचि लेते हुए सक्रिय रूप से प्रश्न पूछे और बातचीत में भाग लिया।

विज्ञान संकाय की ओर से इस आयोजन को अत्यंत सफल व प्रेरणादायक माना गया।इस अवसर पर डॉ. श्वेता गोयल, डॉ. आलोक देशवाल सहित विज्ञान संकाय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। जिसमें स्वीटी, प्रिंसी गर्ग, आभा पाल ने कार्यक्रम की सफलता में योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here