नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। दीवान वीएस इंस्टिट्यूट
ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग
विभाग के संयुक्त प्रयास द्वारा प्रायोजित टेक्नोफिलिआ - टेक्निकल प्रोजेक्ट एक्सपो
– 2025 संम्पन्न किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीवान ग्रुप के चेयरमैन विवेक दीवान,
संस्थान के कार्यकारी निदेशक कर्नल (डॉ.) नरेश गोयल, ई कॉन्स अध्यक्ष श्रुति अरोरा,
इंजीनियरिंग कॉलेज निदेशिका डॉ. शिल्पी बंसल, डीन एकेडमिक्स डॉ. शेखर पुंडीर सहित समस्त
विभागाध्यक्षों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
आयोजन के अंतर्गत एक और
महत्वपूर्ण पहल की शुरुआत हुई, जिसमें मोरलिंग ग्लोबल प्रा. लि., नोएडा द्वारा दिवान
वी. एस. इंस्टिट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में ड्रोन टेक्नोलॉजी पर आधारित
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई। यह केंद्र इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी
मंत्रालय के "स्वयान" मिशन के अंतर्गत शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य विद्यार्थियों
को आधुनिक ड्रोन तकनीक में प्रशिक्षण देकर उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बनाना है। इस
पहल से छात्रों को उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करने में मदद मिलेगी और नवाचार
एवं स्टार्टअप कल्चर को भी बढ़ावा मिलेगा।
मील का पत्थर साबित होगी
तकनीक
निदेशिका डॉ. शिल्पी बंसल
ने इस पहल को संस्थान की तकनीकी प्रगति की दिशा में एक मील का पत्थर बताया और कहा कि
इससे विद्यार्थियों को व्यावहारिक ज्ञान के साथ-साथ भविष्य के लिए बेहतर अवसर मिलेंगे।
डीन एकेडमिक्स डॉ. शेखर पुंडीर ने बताया कि सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के माध्यम से ड्रोन
टेक्नोलॉजी पर आधारित हैंड्स-ऑन ट्रेनिंग, प्रोजेक्ट आधारित लर्निंग, और इंडस्ट्री-लिंक्ड
वर्कशॉप्स का आयोजन नियमित रूप से किया जाएगा, जिससे छात्र नवाचार और रिसर्च के क्षेत्र
में अग्रसर हो सकें।
करियर बनाना या सेट करना
मुश्किल नहीं
संस्थान के कार्यकारी निदेशक
कर्नल (डॉ.) नरेश गोयल ने समस्त प्रोजेक्ट्स अवलोकन कर अपने विचार व्यक्त किए. करियर
बनाना या सेट करना मुश्किल नहीं है. मुश्किल तो ये है कि आप कौन सा करियर चुनेंगे और
उस पर कैसे आगे बढ़ेंगे? क्योंकि लोगों को ये समझने में ही आधी जिंदगी बीत जाती है
कि उनकी पसंद क्या है, उनके अंदर क्या अच्छा करने की शक्ति है और वो किस चीज में करियर
बना सकते हैं? कार्यक्रम का संयोजन डीन एकेडमिक्स डॉ. शेखर पुंडीर ने किया।
No comments:
Post a Comment