Breaking

Your Ads Here

Monday, January 12, 2026

यूपी प्रो कबड्डी लीग में रसूलपुर ज़ाहिद के वरुन सिंधु का जलवा, काशी किंग्स बनी चैंपियन



नित्य संदेश ब्यूरो 
रोहटा। उत्तर प्रदेश प्रो कबड्डी लीग (यूपीपीकेएल) सीजन-2 में ब्लॉक रोहटा के गांव रसूलपुर ज़ाहिद निवासी कबड्डी खिलाड़ी वरुन सिंधु ने शानदार प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन किया। लीग में 12 टीमों के बीच हुए मुकाबलों में काशी किंग्स ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए खिताब अपने नाम किया।

खिलाड़ियों की नीलामी में वरुन सिंधु का चयन काशी किंग्स टीम में हुआ था। 25 दिसंबर से नोएडा स्टेडियम में शुरू हुए मुकाबलों में वरुन ने दमदार खेल दिखाते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया। काशी किंग्स के चैंपियन बनने से गांव रसूलपुर ज़ाहिद, ब्लॉक रोहटा और जनपद मेरठ में खुशी का माहौल है।

वरुन सिंधु ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, परिवार और कोचों को दिया। वहीं क्षेत्र के खेल प्रेमियों और गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here