नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली ने गुरुवार को मेरठ स्थित मैक्स मेडसेंटर में
अपनी विशेष रेडिएशन ऑन्कोलॉजी ओपीडी सेवाओं की शुरुआत की। इस अवसर पर रेडिएशन ऑन्कोलॉजी
विभाग के प्रिंसिपल डायरेक्टर डॉ. संदीप अग्रवाल उपस्थित रहे।
सेवाओं
के शुभारंभ के अवसर पर डॉ. संदीप अग्रवाल ने कहा, “कैंसर से पीड़ित मरीजों की स्थिति
अक्सर देरी से निदान, जागरूकता की कमी और स्वास्थ्य सेवाओं तक सीमित पहुंच के कारण
गंभीर हो जाती है। हालांकि, न्यूक्लियर मेडिसिन और पीईटी सीटी जैसी अत्याधुनिक कैंसर
डायग्नोस्टिक तकनीकों से यदि समय रहते कैंसर का पता लगाया जाए, तो सफल इलाज की संभावना
कई गुना बढ़ जाती है। बीते कुछ वर्षों में कैंसर उपचार के तरीकों में काफी प्रगति हुई
है, जिससे उपचार के परिणाम बेहतर हुए हैं।” उन्होंने आगे कहा, “कैंसर के इलाज में रेडिएशन
थेरेपी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इस उपचार के लिए समर्पित ओपीडी सुविधा प्रदान
कर हम मरीजों को अधिक सुविधा, व्यक्तिगत देखभाल और बेहतर परिणाम देने का प्रयास कर
रहे हैं। मेरठ में इन ओपीडी सेवाओं की शुरुआत से मैक्स हॉस्पिटल अब शहर और आस-पास के
क्षेत्रों के अधिक मरीजों की सेवा कर सकेगा।”
No comments:
Post a Comment