Breaking

Your Ads Here

Thursday, May 8, 2025

सांसद की अध्यक्षता में संपन्न हुई सांसद निधि के कार्यो की समीक्षा बैठक

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। विकास भवन सभागार में सांसद लोकसभा अरूण चंद्रप्रकाश गोविल की अध्यक्षता में सांसद निधि के कार्यो की समीक्षा बैठक आहूत की गई।

बैठक में सीडीओ द्वारा सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत भौतिक विवरण प्रस्तुत किया गया। सांसद निधि के अंतर्गत मिले प्रस्ताव तथा उनकी अद्यतन स्थिति के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। सांसद ने कहा कि कार्यों में आ रही बाधाओं से अवगत कराया जाए तथा धीमी प्रगति वाले कार्यों में तेजी लाते हुए समय सीमा के भीतर पूर्ण किया जाए। उन्होंने कार्यदाई संस्था को कार्य त्वरित व गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद लक्ष्मीकांत बाजपेयी, जिलाधिकारी डा. वीके सिंह, सीडीओ नूपुर गोयल, पीडीडीआरडीए सुनील कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी राजीव कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here