नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ भारत की नीति को पूरी दुनिया के सामने बड़ी स्पष्टता और दृढ़ता के साथ रख दिया है। उनका संबोधन न केवल भारत की भावना की अभिव्यक्ति है, बल्कि यह हमारे देश के सैन्य, कूटनीतिक और नैतिक बल की प्रस्तुति भी है।
भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहा, प्रधानमंत्री ने यह भी साफ़ कर दिया है कि भविष्य में अगर पाकिस्तान से कभी बात होगी तो केवल आतंकवाद और पीओके पर ही बात होगी। #OperationSindoor के दौरान भारतीय सेनाओं के शौर्य और पराक्रम की भी उन्होंने खुलकर सराहना की है। भारतीय सेनाओं पर पूरे देश को नाज है। प्रधानमंत्री के संबोधन से हमारा मस्तक गर्व से उचा हो गया, हमारे प्रधानमंत्री ने आज फिर से देश कि 140 करोड़ जनता का दिल जीत लिया है।
No comments:
Post a Comment