नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। जानी के रसूलपुर धौलडी के एक युवक ने अपने इंस्टाग्राम पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्रता टिप्पणी कर एक वीडियो अपलोड कर दी।
युवक अरमान की वीडियो जैसे ही वायरल हुई तो क्षेत्र के लोगों में रोष फैल गया। जानकारी जैसे ही सिवालखास पुलिस चौकी को मिली तो पुलिस आरोपी अरमान को उठा ले आई। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने युवक अरमान को डांट लगाकर केवल शांति भंग में चालान किया। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई न करने के चलते क्षेत्र के लोगों में गुस्सा है। लोगों ने यह मांग की है कि आरोपी के खिलाफ देशद्रोह के मुकदमे दर्ज किया जाए।
No comments:
Post a Comment