नित्य संदेश ब्यूरो
सरधना। राम तलैया मंदिर के निकट चल रही मीट की दुकानों को लेकर लंबे समय से उठ रही शिकायतों पर आखिरकार नगर पालिका प्रशासन ने सख्त कदम उठाया। मंदिर कमेटी की ओर से मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज शिकायत में कहा गया था कि मंदिर के आसपास मीट और मछली की दुकानें संचालित हो रही हैं, जहां खुलेआम कच्चा मीट व बिरयानी जैसे पकवान बेचे जाते हैं। इस पर संज्ञान लेते हुए गुरुवार को नगर पालिका की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अभियान चलाया।
पालिका टीम ने सबसे पहले मंदिर चौक पर मौजूद मीट की दुकानों को बंद कराया। दुकानदारों को नोटिस देकर चेतावनी दी गई कि वे तत्काल अपने लाइसेंस नगर पालिका दफ्तर में प्रस्तुत करें। टीम ने साफ कर दिया कि बिना वैध लाइसेंस और नियमों का पालन किए ऐसी दुकानों को किसी भी हाल में संचालित नहीं होने दिया जाएगा। इसी अभियान के तहत इलाके में फैले अतिक्रमण को भी हटाया गया। नालों के ऊपर बनाए गए स्लैब और सड़क किनारे अवैध रूप से रखे गए ठेले व खोखे जेसीबी मशीन से तोड़े गए।
कार्रवाई के दौरान मलबा और अन्य सामान ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरकर नगर पालिका कार्यालय ले जाया गया। नगर पालिका के लिपिक मनोज कुमार ने जानकारी दी कि यह अभियान अब लगातार चलाया जाएगा।
No comments:
Post a Comment