नित्य संदेश ब्यूरो
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. आतंकियों पर हुए प्रहार के बाद पाकिस्तान ने बीती रात भारत पर हमला करने की नाकाम कोशिश की. इसके बाद भारत ने जवाबी की और पाकिस्तान के एयर डिफेंस सिस्टम को तबाह कर दिया. अब एक बार फिर पाकिस्तान ने जम्मू में ड्रोन और मिसाइल से हमला करने की कोशिश की, भारत ने 8 मिसाइल मार गिराई हैं.
जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को स्कूल बंद रहेंगे. शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने कहा, छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में कक्षाएं शुक्रवार को स्थगित रहेंगी. कश्मीर विश्वविद्यालय और इस्लामिक विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आईयूएसटी) ने भी शुक्रवार के लिए कक्षाएं स्थगित कर दी हैं. पाकिस्तान का काउंटडाउन शुरू हो गया है. भारत ने काउंटर अटैक करते हुए लाहौर, सियालकोट और बहावलपुर में ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिए हैं.
जयशंकर ने मार्को रुबियो से की बात
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अमेरिकी अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से बात की है. इसके बाद उन्होंने एक पोस्ट में उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ काम करने की अमेरिका की प्रतिबद्धता की तहे दिल से सराहना करता हूं. पाकिस्तान ने अपनी तबाही की तारीख खुद मुकर्रर कर ली है. दूसरी गलती की उसे ऐसी सजा मिलने जा रही है जिसकी उसने कल्पना नहीं की होगी. उसके नाकाम हमलों के बाद विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि हर कार्रवाई का करारा जवाब देंगे.
हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ: सेना
भारतीय सेना कहना है कि पाकिस्तानी हमले में कोई नुकसान नहीं हुआ है. जम्मू और पठानकोट में हमले की कोशिश की गई थी, जिसे नाकाम कर दिया गया है. सुरक्षा के मद्देनजर पंजाब में भाखड़ा नांगल डैम और आसपास के इलाके में 2 घंटे के लिए ब्लैकआउट किया गया है.
प्रधानमंत्री मोदी और एनएसए डोभाल की बैठक
सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की नापाक हरकत के बाद प्रधानमंत्री मोदी और एनएसए अजीत डोभाल की बैठक चल रही है.
पूरे जम्मू कश्मीर में ब्लैकआउट
भारत ने कुछ घंटे पहले ही कहा था, अगर पाकिस्तान अब कोई भी हिमाकत करेगा तो उसका करारा जवाब मिलेगा. इसके बावजूद पाकिस्तान ने हमला करने की कोशिश की, जिसे नाकाम करने के बाद अब भारत ने जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है. भारत के एक्शन के बाद लाहौर में ब्लैकआउट हो गया है. जम्मू-कश्मीर के साथ ही लेह में ब्लैकआउट लागू है. पाकिस्तान ने तीर्थस्थल कटरा में भी ड्रोन हमला करने की कोशिश की. इसे भी नाकाम कर दिया गया है. फिलहाल पूरे जम्मू कश्मीर में ब्लैकआउट है. रक्षा मंत्री नियंत्रण रेखा और सभी सीमावर्ती क्षेत्रों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं. उधर, राजस्थान सरकार ने सभी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं.
मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई आपात बैठक
पाकिस्तान की नापाक हरकत के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आपात बैठक बुलाई है. राजनाथ सिहCDS और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ बैठक कर रहे हैं.
मोहाली-पंचकुला और चंडीगढ़ में ब्लैकआउट
एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के अबतक के सभी हमलों को नाकाम कर दिया है. उधर, पंजाब के मोहाली, पंचकुला और चंडीगढ़ में पूरी तरह ब्लैकआउट है. जम्मू-कश्मीर से गुजरात तक सीमावर्ती जिले और एयर स्टेशन एरिया में रात 12:00 से सुबह 4:00 बजे तक ब्लैकआउट रहेगा.
पाकिस्तान का हर वार हुआ नाकाम
रक्षा सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अरनिया सेक्टर में 8 मिसाइलें दागीं. इन सभी को भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम ने इंटरसेप्ट किया. जम्मू पुलिस नेएडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा है कि लोगों से अपील है कि वो ब्लैकआउट के दौरान सभी लाइटें बंद कर दें. घर के अंदर और सुरक्षित स्थानों पर रहें.अनावश्यक वाहन न चलाएं.घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है. अधिकारी स्थिति को नियंत्रण में रखेंगे. अफवाहें या अपुष्ट जानकारी न फैलाएं. इससे घबराहट पैदा हो सकती है.
जम्मू में यहां मार गिराए गए पाकिस्तानी ड्रोन
जम्मू के सतवारी एयरपोर्ट, जम्मू यूनिवर्सिटी को निशाना बनाने के लिए पाकिस्तान ने जो ड्रोन दागे थे, उन्हें एंटी ड्रोन सिस्टम ने मार गिराया है. पाकिस्तान की हर नापाक हरकत का भारत का एयर डिफेंस सिस्टम जवाब दे रहा है. हवा में ही पाकिस्तान के नापाक मंसूबे ध्वस्त हो रहे हैं. जम्मू, अमृतसर और जैसलमेर में भारत ने पाकिस्तान के कई ड्रोन मार गिराए हैं. भारत के रक्षा कवच S-400 ने एक बार फिर पाकिस्तान को हवा में ही सबक सिखाया है. एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान की 8 मिसाइलें तबाह कर दी हैं.
No comments:
Post a Comment