Breaking

Your Ads Here

Tuesday, May 13, 2025

डॉ. तकी आबिदी इंटरनेशनल यंग उर्दू स्कॉलर्स एसोसिएशन के नए संरक्षक

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के उर्दू विभागाध्यक्ष प्रो. असलम जमशेदपुरी की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें उर्दू विभाग और इंटरनेशनल यंग उर्दू स्कॉलर्स एसोसिएशन [आईयूएसए] द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित साप्ताहिक “अदबनुमा” कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक के नाम का चयन किया जाना था। बैठक में सर्वसम्मति से अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त शोधकर्ता और आलोचक डॉ. तकी आबिदी का नाम चुना गया।


उल्लेखनीय है कि डॉ. तकी आबिदी लगभग आधी सदी से कनाडा में रह रहे हैं। यद्यपि वे पेशे से सर्जन हैं, लेकिन उनकी विभिन्न विषयों पर साठ से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं और प्रशंसा प्राप्त की है। वह न केवल ग़ालिब, इकबाल और फैज़ के विशेषज्ञ हैं, बल्कि विज्ञान और साहित्य के अन्य विषयों पर भी उनकी उत्कृष्ट पहुंच है। उनकी पुस्तकों और लेखों को साहित्य जगत में सम्मान और प्रशंसा की दृष्टि से देखा जाता है। वे एक उत्कृष्ट वक्ता के रूप में भी जाने जाते हैं। उनकी प्रतिभा का सार यह है कि वे जिस भी विषय को उठाते हैं या चर्चा करते हैं, उसके साथ न्याय करते हैं। अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रोफेसर असलम जमशेदपुरी ने कहा कि उर्दू विभाग और आयुसा के साथ डॉ. तकी आबिदी का जुड़ना वास्तव में इस मंच के लिए बहुत खुशी की बात है। 


आयुसा की अध्यक्ष प्रोफेसर रेशमा परवीन और अधीक्षक प्रोफेसर सगीर अफ्राहिम ने भी डॉ. तकी आबिदी के चुनाव पर खुशी जताई। बैठक में डॉ. शादाब अलीम, डॉ. अलका वशिष्ठ, डॉ. इरशाद स्यानवी, सईद अहमद सहारनपुरी, मुहम्मद शमशाद और फरहत अख्तर मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here