Breaking

Your Ads Here

Tuesday, May 13, 2025

घाट में आयोजित किया विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर

 


डा. अभिषेक डबास

नित्य संदेश, मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय द्वारा घाट गाँव में “न्याय उसके लिए: उसके अधिकार, उसकी शक्ति” विषय पर एक दिवसीय विधिक सहायता एवं जागरूकता शिविर तथा नारी सशक्तिकरण अभियान का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को उनके संवैधानिक एवं विधिक अधिकारों, कानूनी संरक्षण उपायों तथा सरकारी योजनाओं की जानकारी देकर उन्हें सशक्त बनाना था।


शिविर का आयोजन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ लॉ एंड कॉन्स्टिट्यूशनल स्टडीज के निदेशक प्रोफेसर प्रमोद कुमार गोयल के नेतृत्व में किया गया, जिसमें स्कूल ऑफ एजुकेशन, सेंटर फॉर साइकोलॉजी एंड ह्यूमन बिहेवियर तथा स्थानीय प्रशासन का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवतियों एवं वरिष्ठ ग्रामीण नागरिकों की भागीदारी रही। शिविर की शुरुआत “अब कानून बोलेगा” नामक नुक्कड़ नाटक से हुई, जिसका सशक्त मंचन हर्षिता, आकृति, काजल, समृद्धि, आयुषी, नील, अविरल और सुधीश द्वारा किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान अनीता ने कहा, “हर ग्रामीण महिला को यह जानना आवश्यक है कि कानून उसके साथ है, और वे निःशुल्क विधिक सहायता की अधिकारी हैं। ग्राम सचिव विजेता राजपूत ने प्रशासनिक सहायता योजनाओं की जानकारी देते हुए महिलाओं को आवेदन प्रक्रिया समझाई। बीडीओ पंकज ने कहा, “सशक्त महिला ही सशक्त ग्राम का आधार है। 


एडीओ पंचायत नरेश ने कहा कि महिलाओं की भागीदारी के बिना ग्रामीण विकास अधूरा है, और यह शिविर एक व्यावहारिक परिवर्तन की दिशा में प्रेरक प्रयास है। शिविर के दौरान महिलाओं ने न केवल सक्रिय सहभागिता की, बल्कि अपनी व्यक्तिगत समस्याओं के समाधान हेतु कानूनी परामर्श भी प्राप्त किया।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here