Breaking

Your Ads Here

Wednesday, September 10, 2025

दीक्षोत्सव की तैयारी शुरू, लोक नृत्य प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


नित्य संदेश ब्यूरो 
मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में राजभवन की आज्ञा से आयोजित दीक्षांत समारोह से पूर्व सांस्कृतिक साहित्यिक परिषद के तत्वावधान में दीक्षोत्सव 2025 के अन्तर्गत भव्य लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।

इस आयोजन की संयोजिका इतिहास विभाग से प्रो. आराधना, सह-संयोजिका मनोविज्ञान विभाग से डॉ. अंशु अग्रवाल और समाजशास्त्र विभाग से डॉ. नेहा गर्ग रहीं। प्रतियोगिता का उद्देश्य भारतीय लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन के साथ-साथ विद्यार्थियों में सांस्कृतिक चेतना का जागरण करना था। कार्यक्रम का प्रारंभ कुलपति प्रो. संगीता शुक्ला और कुलानुशासक प्रो. बीरपल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद की अध्यक्ष प्रो. नीलू जैन गुप्ता, समन्वयक प्रो. केके शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। 

कार्यक्रम का संचालन इतिहास विभाग से अर्चिता और स्नेहा ने अपनी सरस वाणी से किया। इस आयोजन की सफलता में इतिहास विभाग से डॉ. मनीषा त्यागी, डॉ. योगेश, दीपक, शिव कुमार, निर्दोष, शुभांगी जोशी, शुभम त्यागी, आलोक, समरजीत, हिमानी, अंतिम मलिक का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here