शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। एक व्यक्ति के साथ उसके सगे भाई और भाभी ने शादी के नाम पर बड़ी धोखाधड़ी कर दी। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के चूना निवासी अजीम के साथ यह घटना हुई।
अजीम के पिता की मृत्यु के बाद वह अपने बड़े भाई नदीम और भाभी शायदा के साथ पैतृक मकान में रहता था। 31 मार्च को भाभी शायदा ने अजीम को फाजलपुर में अपनी विधवा बहन ताहिरा के घर बुलाया। उन्होंने अजीम को ताहिरा की बेटी मनतशा से शादी कराने का प्रस्ताव रखा।अजीम को मनतशा पसंद आई और शादी की तारीख तय हो गई। दो दिन बाद फाजलपुर की बड़ी मस्जिद से मौलाना तालिब को निकाह पढ़ाने के लिए बुलाया गया।
निकाह नामे पर हस्ताक्षर करने के बाद अजीम को पता चला कि उसका निकाह मनतशा से नहीं, बल्कि उसकी 45 वर्षीय विधवा मां ताहिरा से करा दिया गया है। जब अजीम ने इस धोखाधड़ी का विरोध किया, तो आरोपी भाई-भाभी ने उसे झूठे बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
पीड़ित ने थाना पुलिस में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उसने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
No comments:
Post a Comment