शाहिद खान
नित्य संदेश, मेरठ। सरूरपुर में एक नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत की सीमाएं पार कर दी गईं। एक दबंग ने किशोरी को किडनैप किया। फिर उसे पंजाब ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बना लिया।
पीड़ित परिवार की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार दिन के अंदर किशोरी को चंडीगढ़ से बरामद कर लिया। इस दौरान आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। अब आरोपी पीड़ित परिवार पर समझौता करने का दबाव बना रहा है। वह धमकी दे रहा है कि अगर समझौता नहीं किया तो किशोरी का अश्लील वीडियो वायरल कर देगा। पीड़ित परिवार का आरोप है कि थाना पुलिस आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
बुधवार को पीड़ित परिवार ने एसएसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। एसएसपी ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। घटना आठ दिन पहले की है, जब आरोपी ने गांव की ही रहने वाली किशोरी का किडनैप किया था।
No comments:
Post a Comment