Breaking

Your Ads Here

Saturday, April 12, 2025

बेमौसम बारिश से किसानों को बड़ा झटका, गेहूं की फसल को नुकसान, चिंता में किसान


अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। शुक्रवार शाम के समय आई आंधी, बारिश गेहूं की फसल पर आफत बनकर टूटी। बारिश से क्षेत्र में कई स्थानों पर कटा हुआ गेहूं भीगने व आंधी में भूसा उड़ने के मामले भी सामने आए हैं, वहीं आंधी, बारिश के चलते तापमान में गिरावट आई है. गर्मी से आमजन को राहत मिली है. मौसम सुहाना हो गया है.

उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मौसम में बदलाव आया है। बता दें कि क्षेत्र में गेहूं की फसल पककर खेतों में तैयार खड़ी है, क्षेत्र में गेहूं की कटाई और थ्रेसिंग का कार्य चल रहा है, मजदूरों की कमी के चलते गेहूं कटाई का काम तेजी नहीं पकड़ पा रहा है। शुक्रवार शाम अचानक आसमान में काले बादल छा गए और आंधी बारिश ने दस्तक दी रात भर मौसम खराब रहा। आंधी बारिश गेहूं की फसल पर आफत बनकर टूटीं। बारिश से कटा हुआ गेहूं भीगने से किसानों को नुकसान हुआ है। बूंदाबांदी के चलते गेहूं की कटाई और थ्रेसिंग का कार्य प्रभावित प्रभावित हुआ है। आसमान में बिजली कड़कड़ाती रहीं। 

मौसम के बदले मिजाज ने अन्नदाता की मुश्किलें बढ़ा दी है। वही फसल भीगने से गेहूं की चमक भी फिंकी पड़ सकती है इससे किसानों को उपज के वाजिब दाम नहीं मिलने की चिंता सताने लगी है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here