Breaking

Your Ads Here

Saturday, April 12, 2025

बैसाखी पर्व व डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई


अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। रामराज स्थित दशमेश पब्लिक स्कूल में बैसाखी का पर्व व डा० भीम राव अम्बेडकर जयन्ती धूमधाम से मनायी गयी। जिसमे नन्हें मुन्नो बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रर्म का शुभारम्भ विधालय की डायरेक्टर डा० सिम्मी सहोता व प्रबंधक जसवंत सिह सहोता में किया। कार्यक्रम में बच्चों ने बैसाखी पर्व से सम्बंधित गानो पर नृत्य कर सभी का ध्यान अपनी ओर आकृषित किया कुछ बच्चों द्वारा लाठी चलाने का बेहतरीन प्रर्दशन किया गया l डॉ0 सिम्मी सहोता ने बच्चो को वैसाखी मनाने का कारण विस्तार से बताया तथा डा० भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डाला l उन्होने कहा कि संविधान निर्माता डा0 भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को हुआ था वे एक अर्थशात्री, राजनीतिज्ञ व समाज सुधारक थे तथा भारतीय संविधान की ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष थे l उन्होंने जाति भेदभाव के खिलाफ आवाज़ उठाई l डॉ भीम राव अम्बेडकर भारत के प्रथम कानून मंत्री भी थे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य आमिर खान, कॉआडिनेटर स्वाती अरोरा, मनजोत कौर, हर्षिका, नेहा, कोमल, गुरविन्दर कौर, गुरजीत कौर,चरणजीतकौर, मोनिका,हरप्रीत, हिना,खुशबू धनवीर सिंह, अशोक कुमार,निखिल आर्य, प्रवेश कुमार, सुशील कुमार,मुकेश कुमार, बलेराम,प्रशान्त कुमार, अनिकेत,अवतार देशवाल आदि समस्त स्टाफ उपस्थित रहे l

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here