डॉ. ताबिश फरीद
नित्य संदेश, मेरठ। छात्र-छात्राओं में जनरल नॉलेज और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए यूनिटी एजुकेशन हब खिदमाह वेलफेयर सोसाइटी मेरठ ने माई पब्लिक स्कूल सेक्टर 10 शास्त्री नगर में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के बीच जीके कंपटीशन कराया।
मुख्य अतिथि विभाग अध्यक्ष लाइब्रेरी और इनफॉरमेशन साइंस प्रोफेसर जमाल अहमद सिद्दीकी ने कहा, बहुत जरूरी है हम अपने बच्चों के स्किल्स को समझते हुए उन्हें उसीऔर आगे बढ़ाने का प्रयत्न करें. अध्यक्षता भाषण में अनिल शर्मा तन्हा ने कहा, पढ़ाई के लिए मन का शांत होना भी बहुत जरूरी है. उन्होंने बच्चों से साहित्य में भी रुचि पैदा करने के लिए कहा. कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर ताबिश फरीद ने कहा, इस प्रकार के कार्यक्रमों से हम प्रतिभा को पंख देने का कार्य करते हैं छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास पैदा करना बहुत जरूरी है. विशिष्ट अतिथि हकीम हारिस महमूद ने कहा बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए जीके और मोटिवेशनल प्रोग्राम होते रहना चाहिए पीएल शर्मा अस्पताल के ऑफिसर डॉक्टर अनीस अहमद ने कहा हमें अपने ज्ञान को विस्तार देने की आवश्यकता है दुनिया में क्या चल रहा है किस प्रकार के शोध, आविष्कार हो रहे हैं उन सब का गहराई से अध्ययन करना जरूरी है ताकि हम भी अपने देश के लिए कुछ कर सकें कार्यक्रम का संचालन कवित्री और उपन्यासकार प्रिया सिंह ने किया माई पब्लिक स्कूल से मोहम्मद मोहसिन , नजीर, सबा सैयद ने अतिथियों का स्वागत किया
कोऑर्डिनेटर उजमा ने अतिथियों का धन्यवाद प्रकट किया कार्यक्रम में एम ए एच एस स्कूल आर आई एफ अकैडमी, माई पब्लिक स्कूल, नेशनल एकेडमी से 270 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया इस अवसर पर मौलाना अब्दुल अहद, एहसान उल हक, मुस्कान सरफराज, मदीहा असलम, फरजाना सब्ज़वारी, फरहीन खान, असना अलीम सिद्दीकी, मेजर अतीक, मौलाना रिजवान आदि ने भी अपने विचार प्रकट किए यूनिटी एजुकेशन हब की डायरेक्टर शबीह फातिमा सिद्दीकी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए माई पब्लिक स्कूल मैनेजमेंट को धन्यवाद प्रकट किया
No comments:
Post a Comment