Breaking

Your Ads Here

Wednesday, April 30, 2025

शराब के नशे में छोटे भाई की पत्नी के सीने में चाकू से वार कर उतारा मौत के घाट


शाहिद खान 
नित्य संदेश, मेरठ। साधुनगर कॉलोनी में बुधवार शाम बड़े भाई इकरामुद्दीन ने शराब के नशे में अपने छोटे भाई राज़ुद्दीन की पत्नी साइना (32) के सीने में चाकू से कई वार कर हत्या कर दी। उसने राजुद्दीन को भी चाकू से हमला कर घायल कर दिया। दोनों भाइयों में मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। पुलिस ने हत्यारोपी और उसकी पत्नी नाजमा को गिरफ्तार कर लिया है।

कंकरखेड़ा थाने पर कस्बा चौकी क्षेत्र साधुनगर निवासी राजुद्दीन ने रिपोर्ट दर्ज कराकर बताया कि उसकी शादी लगभग 16 वर्ष पूर्व बक्सर निवासी साइना से हुई थी। शादी के बाद दोनों के चार बच्चे अनस, रेहान, सुहाना व जीशान हैं। वह गाड़ी चलाने का काम करता है। उनका काफी समय पूर्व मकान का बंटवारा हुआ था। बंटवारे के बाद से ही उसका बड़ा भाई इकरामुद्दीन नाराज चल रहा था। जिसको लेकर पूर्व में कई बार झगड़ा हो चुका था। इकरामुद्दीन पत्थर व टाइल्स लगाने का काम करता है। बुधवार शाम राजुद्दीन घर पर मौजूद था। इसी बीच उसका अपने परिजनों से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। आरोप है कि तभी इकरामुद्दीन शराब के नशे में अपनी पत्नी नाजमा के साथ उसके घर पहुंचा। जहां आरोपी का अपने भाई से बंटवारे व परिजनों को गाली देने पर विवाद हो गया। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस बीच आरोपी ने सब्जी काटने वाले चाकू से राजुद्दीन और उसकी पत्नी साइना पर ताबड़तोड़ वारकर दिए। हमले में राजुद्दीन के पैर में चाकू लगा। वहीं साइना के सीने में कई वार किए।
 
पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़कर पीटा
शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर दौड़े। पड़ोसियों ने आरोपी को पकड़कर पीटा। सूचना पर कंकरखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को पास के लक्ष्य अस्पताल में भर्ती कराया। जहां साइना को मृत घोषित कर दिया गया। लोगों ने आरोपी को पुलिस को सौंप दिया।

हत्यारोपी और उसकी पत्नी गिरफ्तार 
एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि मृतका के पति की ओर से हत्या का मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने हत्यारोपी और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। दिल के पास चाकू लगने से साइना की मौत हुई है।

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here