अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। शादी में हुई आतिशबाजी के कारण एक छप्पर में आग लग गई, जिससे चार पशु घायल हो गए. आग लगने की घटना बहसूमा कस्बे की है. इस घटना में एक भैंस, दो कटिया व एक कटड़ा बुरी तरह से झुलस गए।
बहसूमा कस्बे में शादी में हुई आतिशबाजी से छप्पर में लगी आग से चार पशु आग में बुरी तरह से झुलस गए। लोगों की घंटों मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने आर्थिक मदद के लिए तहसील अधिकारियों को मामले से अवगत कराया है। बता दे कि कस्बा बहसूमा में बुधवार को इंद्र सैनी निवासी मौहल्ला कैलाशपुरी के यहां लड़की की बारात आई हुई थी। बारातियों द्वारा बारात में आतिशबाजी की चिंगारी से संजय सैनी पुत्र राजेंद्र सैनी के छप्पर पर जाकर गिर गया, जिससे छप्पर में आग लग गई। कुछ ही देर में आग ने भयानक रूप ले लिया। छप्पर के नीचे संजय सैनी के चार पशु बंधें थे। जिसमें बंधे चार पशु बुरी तरह झुलस गए। शोर मचाने के दौरान आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने आग में फंसे पशुओं को किसी तरह छप्पर से बाहर निकाला।आग से झुलसे पशु की हालत गंभीर बनी हुई है। झुलसे पशुओं का उपचार डॉक्टर से कराया जा रहा है।
हादसे के बाद पीड़ित ने 112 पर काल की व थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। सूचना पर मौके पर पहुंचे चैयरमेन सचिन सुकड़ी, विनीत अहलावत, विकास मास्टर,मोहन उपाध्याय ने लेखपाल को सूचना दी। लेकिन शाम तक भी कोई तहसील से कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा था।
No comments:
Post a Comment