अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा।नए शिक्षण सत्र के शुभारंभ होने और जनकल्याण के उद्देश्य से नवजीवन इंटर कॉलेज के परिसर में मंगलवार को हवन यज्ञ का आयोजन किया गया।
हवन यज्ञ में प्रधानाचार्य के साथ समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राओं ने आहुति दी। समाज की खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। बता दे कि मंगलवार को बहसूमा कस्बे में स्थित नवजीवन इंटर कॉलेज में नए सत्र का शुभारंभ किया गया। जिसमें पंडित कन्हैया शर्मा ने विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर हवन यज्ञ कराया। हवन यज्ञ में प्रधानाचार्य, छात्र-छात्राओं व अध्यापक व अध्यापिकाओं ने आहुति दी। पूजा, अर्चना और यज्ञ के बाद आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया, साथ ही समाज व देश की खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य योगेश कुमार ने कहा कि जहां समाज के लिए शिक्षा जरूरी है, वहीं बच्चों में अच्छे संस्कार की भी आवश्यकता होती है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य योगेश कुमार, शिव शंकर राम, मनोज कुमार, दीपा सैनी, सत्येंद्र कुमार दिनकर, राजबीर सिंह, गजेंद्र कुमार, मदन पाल, अरविंद आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
No comments:
Post a Comment