अर्जुन देशवाल
नित्य संदेश, बहसूमा। शराब का ठेका हटाने की मांग करते हुए मौहल्ला कैलाशपुरी में महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया। हंगामे की सूचना पर पहुंचे पुलिस के उपनिरीक्षक उदयपाल सिंह ने महिलाओं को समझा बुझाकर शांत किया।
बता दें कि बहसूमा थाना क्षेत्र के कस्बा बहसूमा के मौहल्ला कैलाशपुरी में खुलने वाले नए शराब के ठेके को हटाने की मांग पर महिलाओं ने धरना प्रदर्शन किया। महिलाएं नए शराब की दुकान के सामने बैठ गई। महिलाओं का आरोप है कि शराब का ठेका खुलने से बच्चों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा।ठेके के चलते रोड पर असामाजिक तत्वों और शराबियों का जमावड़ा रहने से महिलाओं बच्चों व युवतियों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ेगा। महिलाओं ने नारेबाजी कर अपना विरोध प्रकट किया।
मौके पर पहुंचे बहसूमा थाने से उपनिरीक्षक उदयपाल सिंह व ने महिलाओं को समझा बुझाकर शांत किया और आश्वासन दिया कि ठेके को अन्य किसी स्थान पर स्थानांतरित करा दिया जाएगा।तब जाकर महिलाएं मानी।उनका स्पष्ट कहना था कि ठेके को किसी भी हाल में यहां खुलने नहीं दिया जायेगा।करीब साढ़े तीन घंटे बाद महिलाओं का धरना समाप्त हुआ।
बता दें कि नई आबकारी नीति के तहत मौहल्ला कैलाशपुरी में नया शराब का ठेका खोला जा रहा है,जिसका महिलाएं विरोध कर रही है। इस दौरान प्रभात कुमार पुत्र पूर्व चैयरमेन राजेश कुमारी, सुरजपाल सभासद, मोनू सभासद, प्रवेश कुमार, बेगराम मास्टर, विपिन कुमार, सभासद अरुण कुमार, सभासद विरेंद्र नागर सहित सैकड़ो महिलाएं मौजूद रहीं।
No comments:
Post a Comment