नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय ने हाल ही में
विभिन्न शैक्षणिक स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय उपलब्धियों के माध्यम से अपनी उत्कृष्टता
का परचम लहराया है। विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसरों ने चीन में आयोजित प्रतिष्ठित
ब्रिक्स प्रतियोगिता में पुरस्कार जीतकर देश एवं प्रदेश का नाम रोशन किया है।
सुभारती विश्वविद्यालय के दो प्रोफेसरों डॉ. मनोज कपिल व डॉ. निखिल राठी को यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मान चीन के एक्सियामेन शहर में आयोजित ब्रिक्स औद्योगिक नवाचार प्रतियोगिता-2025 के फाइनल में मिला है। बता दें कि सुभारती विश्वविद्यालय के दोनों प्रोफेसरों के प्रोजेक्ट देशभर से चुने गए उन नौ प्रोजेक्ट्स में शामिल हैं, जिन्हें चीन, ब्राजील, रूस, यूएई, ईरान, इंडोनेशिया, मलेशिया सहित विश्व के कई देशों से प्राप्त 1396 प्रोजेक्ट्स में से एक कठिन परीक्षण एवं प्रक्रिया के उपरांत फाइनल में विश्व के सर्वश्रेष्ठ डेढ़ सौ प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है।
इस प्रतियोगिता में सुभारती विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी
संकाय के प्राचार्य एवं डीन डॉ. मनोज कपिल को 'उत्कृष्ट परियोजना
पुरस्कार' से सम्मानित किया गया, जबकि इलेक्ट्रिकल
इंजीनियरिंग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. निखिल राठी को 'औद्योगिक डिज़ाइन' श्रेणी में पुरस्कार
मिला।
No comments:
Post a Comment