अनीस खान
नित्य संदेश, जानी खुर्द: जानी थाना क्षेत्र के ग्राम सिसौला कलां में एक ही समुदाय के दो पक्षों में हुआ झगड़ा, लाठी डंडे समेत ईटों से किया गया पथराव.
वर्तमान प्रधान के जुल्फिकार पक्ष ने घर की छत से ईटों से किया पथराव. दुसरे पक्ष के यामीन के कई व्यक्ति हुए पथराव में घायल. बता दे की जुल्फिकार पक्ष यामीन पक्ष के एक बच्चे को पीट रहा था, जिसका विरोध दूसरे पक्ष ने किया तो जुल्फिकार पक्ष के व्यक्तियों ने लाठी डंडों व ईटों से यामीन पक्ष पर बोल हमला, हमले में यामीन पक्ष के कई व्यक्तियों के सर फूटे पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए भेजा.
No comments:
Post a Comment