-बागपत सांसद, सिवालखास विधायक होंगे शामिल, चेयरमैन की
प्रेसवार्ता
नित्य संदेश ब्यूरो
सरूरपुर। हर्रा नगर पंचायत का 9वां स्थापना दिवस इस बार खास अंदाज में मनाया जाएगा। सोमवार को नगर पंचायत
कार्यालय का प्रांगण सुबह से ही रौनक से भर जाएगा। दोपहर बाद जब कार्यक्रम का
शुभारंभ होगा तो उसमें बागपत सांसद डॉ. राजकुमार सांगवान, सिवालखास विधायक गुलाम
मोहम्मद समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल होकर नगर के विकास कार्यों और आगे की योजनाओं
को लेकर चर्चा करेंगे।
स्थापना दिवस का यह जश्न केवल औपचारिकता तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि
इसमें हर्रा की तरक्की और उसकी पहचान को भी सामने रखा जाएगा। जैसे-जैसे शाम ढलेगी, नगर पंचायत कार्यालय का
वही प्रांगण अदबी रंगों से सज उठेगा। यहां होने वाला ऑल इंडिया मुशायरा और कवि
सम्मेलन पूरे कस्बे को एक नई पहचान देगा। देशभर से आए नामचीन शायर और कवि अपनी
गज़लों, नज़्मों और कविताओं से
श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे। प्रो. शहपर रसूल, डॉ. राकेश तूफान आईपीएस, रियाज सागर, डॉ. पॉपुलर मेरठी, खुर्शीद हैदर, हाशिम फिरोजाबादी, डॉ. सैय्यद नजम इकबाल, सिकंदर हयात, काशिफ रजा सहारनपुरी, इरशाद बेताब और सुल्तान
सिंह सुल्तान जैसे बड़े नाम जब मंच पर आएंगे तो अल्फ़ाज़ की तासीर सीधे दिलों तक
पहुंचेगी। यह महफ़िल न सिर्फ अदब की खूबसूरती पेश करेगी बल्कि भाईचारे और मोहब्बत
का पैगाम भी देगी।
आने वाली पीढ़ी के लिए तोहफा होगा आयोजन: अली
नगर पंचायत अध्यक्ष कुंवर मोहम्मद अली ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि हर्रा
ने नौ वर्षों में विकास की नई इबारत लिखी है। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस के
मौके पर आयोजित मुशायरा और कवि सम्मेलन गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल बनेगा और नगर
को एक नई अदबी पहचान देगा। ब्रांड एंबेसडर मौ. अली चौहान ने भी अपनी बात रखते हुए
कहा कि हर्रा की असली ताक़त इसकी तहज़ीब और आपसी भाईचारा है। उनका कहना था कि यह
आयोजन आने वाली पीढ़ी के लिए एक अनमोल तोहफ़ा होगा,
क्योंकि जब युवा और बच्चे बड़े शायरों को सुनेंगे तो उन्हें अल्फ़ाज़ और अदब की अहमियत
का एहसास होगा।
प्रेसवार्ता में ये रहे मौजूद
इस अवसर पर कुंवर नदीम चौहान, सभासद रिहान, जावेद, नबी शेर, फैजान राणा, वसीम मलिक, प्रदीप, अबरार, आसिफ, फजलू, नदीम, इक्कू, अरशद, देशांत, विशाल और असजद फानी
सहित नगर पंचायत के तमाम जिम्मेदार लोग और युवा साथी मौजूद रहे। सबने मिलकर यह
विश्वास जताया कि स्थापना दिवस का यह जश्न हर्रा के लिए नई ऊंचाइयों की शुरुआत
बनेगा।
No comments:
Post a Comment