नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। डीएवी पब्लिक स्कूल से पास आऊट शास्त्री नगर की अमिशा का उसकी काबिलियत के बल पर यूपीसीएस की सीनियर टीम में चयन सत्र 2025-2026के लिए किया गया है। अमिशा 8 अक्टूबर से चंडीगढ के मौहाली में आयोजित होने वाली सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट में यूपी की ओर मैदान में बैटिंग व बोलिंग में हाथ आजमाएगी ।
डीएवी में कक्षा 12से क्रिकेट में लगाव होने के कारण अमिशा डीएवी की टीम का हिस्सा बनी। इसके बाद अमिशा ने कोच चेतनी रतूडी के मार्ग दर्शन में सिसौली स्थित फ्रेंडस क्रिकेट अकादमी में कोचिंग आरंभ की। बल्लेबाजी व बोलिंग में हाथ आजमाना आरंभ किया। अमिशा ने सधी बल्लेबाजी से कोच को प्रभावित करने के साथ बोलिंग में प्रभावित किया। अपनी काबिलियत के बदौलत अमिशा 2020से 2022 तक अंडर -19 यूपी की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। 2023 और 2024 में अंडर -23 का यूपीसीए का हिस्सा रही। अब उसे यूपीसीए की सीनियर टीम में चयन किया गया है।
कोच चेतन रतूडी ने बताया अमिशा ओपनिंग बल्लेबाजी के साथ स्पिन गेंदबाजी करती है। उन्होंने उम्मीद जताई है उसका चयन उसकी काबिलियत के बल पर भारतीय महिला में हो सकता है। पिता संचय व चाचा प्रवीण अमिशा के यूपीसीए की सीनियर टीम में चयन होने से खुशी जता रहे है।
No comments:
Post a Comment