नित्य संदेश ब्यूरो
मेरठ। उत्तर प्रदेश राज्य के जिले मेरठ, आगरा, लखनऊ, मथुरा, बनारस में प्रारंभ होने जा रही मूवी,कैसा प्यार कैसा इश्क,में अभिनेत्री ,डायमंड के हीरा, बतौर अभिनेत्री काम करेंगी, वह मूल रूप से पंजाब राज्य की निवासी है।
इससे पहले भी वह पंजाबी फिल्म गुड्डी द घोस्ट, तू आ गया में भी बतौर अभिनेत्री काम कर चुकी हैं।वह एक बहुत ही अनुभवी अभिनेत्री है।,जो कि वह दोबारा से इस सिनेमा मूवी के लिए अपने अनुभव को दर्शाना चाहती हैं।यह मूवी अत बंदे फिल्म प्रोडक्शन और बी एस एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनेगी, यह मूवी सिनेमा के लिये होगी और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होगी। बात चित के दौरान अत बन्दे फिल्म प्रोडक्शन हाउस के सीईओ राहुल पासी ने बताया कि यह मूवी बहुत बड़े स्तर की मूवी होगी।और अभिनेत्री डायमंड के हीरा भी इस मूवी में बखूबी अपनी भूमिका निभाएंगी है। और आगे भी अभी बहुत सारा काम साथ में ही करेंगी।
No comments:
Post a Comment