पारस खंडूजा
नित्य संदेश, मेरठ। विद्या यूनिवर्सिटी में शनिवार को दो दिवसीय जोनल स्तर के स्पोर्ट्स प्रतियोगिता प्रतिस्पर्धा का धूमधाम से समापन हुआ। इसमें विभिन्न स्कूल-कॉलेज की कब्बडी की 17 टीम मैदान में उतरीं। वहीं योग के 12 समूहों के 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इसका उद्देश्य विभिन्न स्कूल और कॉलेज के उत्साही युवा खिलाड़ियों को एक साझा मंच प्रदान करना रहा।
विद्या
यूनिवर्सिटी में आयोजित दो दिवसीय जोनल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता प्रतिस्पर्धा का
उद्घाटन विद्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के निदेशक डॉ. अश्विनी वशिष्ठ, विद्या स्कूल ऑॅफ बिजनेस की निदेशिका डॉ. वसुधा शर्मा, निदेशक फारमेसी डॉ. निशांत वर्मा एवं विद्या ग्लोगल स्कूल
के प्रिंसिपल विनीत सूद ने फीटा काटकर किया। इसके बाद मां सरस्वती के समक्ष दीप
प्रज्ज्वलित कर विद्या गान हुआ। सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए पौध भेंट किया
गया। इस मौके पर वीजीएस प्रिंसिपल विनीत सूद ने सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर
स्काउट एंड गाइड के ट्रेनिंग डायरेक्टर ले. डॉ. मनोज सिंधी भी मौजूद रहे।
17 टीमों ने प्रतिभाग किया
प्रतिस्पर्धा
में कब्बडी की कुल 17 टीम ने प्रतिभाग किया। योग
प्रतिस्पर्धा में जिले की कुल 12 ग्रुप में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसमें
प्रतिभागियों ने विभिन्न आयु वर्ग में योग के शानदार करतब दिखाए। पूरे
प्रतिस्पर्धा में 15 से अधिक विद्यालयों और 10 से अधिक कॉलेज की टीम ने हिस्सा लिया। कब्बडी प्रतियोगिता
में महिला प्रतिस्पर्धा में बीआईटी ग्लोबल स्कूल की छात्राओं ने प्रथम स्थान
प्राप्त कर बाजी मारी तो दूसरे स्थान पर दीवान वीएस ग्रुप की छात्राएं रहीं।
प्राची रही योग प्रतियोगिता
में प्रथम
कब्बडी
पुरुष वर्ग में एमआईईटी की टीम ने प्रथम स्थान पर रही तो दूसरे स्थान पर वीजा, विद्या की टीम रही। वहीं योग प्रतियोगिता में महिला वर्ग
में प्रथम स्थान प्राची ने प्राप्त किया, दूसरे स्थान पर कोपल और तीसरा
स्थान दीपांशी ने प्राप्त किया। योग प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में दीपांशु कश्यप
ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। दूसरे स्थान पर देव और तीसरे स्थान पर निखिल कुमार
रहे। सभी विजेताओं को प्रतिस्पर्धा के दूसरे दिन समापन समारोह में ट्रॉफी, मेडल, प्रमाण-पत्र और नकद पुरस्कार राशि
से सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment