Breaking

Your Ads Here

Saturday, April 12, 2025

महावीर विवि में हुआ हनुमान जन्मोत्सव पर सुंदरकांड का आयोजन

 


नित्य संदेश ब्यूरो

मेरठ। सरधना रोड स्थित महावीर विश्वविद्यालय के सेमिनार हॉल में हनुमान जन्मोत्सव का आयोजन भक्ति और सांस्कृतिक उल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर आयोजित सुंदरकांड पाठ के विशेष कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के संस्थापक केडी शर्मा, चेयरपर्सन मनिका शर्मा, वाइस चेयरपर्सन शीतल कौशिक, कुलाधिपति यश कौशिक, वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) एसडी पांडेय व सभी विभागों के संकाय अध्यक्ष एवं समस्त शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम सुबह शुरू हुआ और मंत्रोच्चार और मधुर भजनों की पवित्र ध्वनियों से गूंज उठा। पंडितों व समस्त श्रद्धालुओं ने सुंदरकांड पाठ प्रारंभ किया, जिसमें भगवान श्रीराम के प्रति हनुमान जी की भक्ति और वीरता को खूबसूरती से दर्शाया गया। विश्वविद्यालय की संस्थापक केडी शर्मा ने कहा कि ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन छात्रों को अपने आत्मबल को विकसित करने के लिए प्रेरित करते हैं, जिससे वे जीवन की चुनौतियों का सामना आत्मविश्वास और साहस के साथ कर सकें। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) एसडी पाण्डेय ने ऐसे आयोजनों के महत्व पर जोर दिया। कार्यक्रम में महावीर विश्वविद्यालय परिवार के समस्त संकाय अध्यक्ष एवं शिक्षकों, विद्यार्थियों और कर्मचारियों का सहयोग रहा

No comments:

Post a Comment

Your Ads Here

Your Ads Here