रवि गौतम
नित्य संदेश, परीक्षितगढ़। आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेंटर के नोडल अधिकारी ने शनिवार को गांव सौंदत व ललियाना स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेंटरों का औचक निरीक्षण कर दवाइयों व अभिलेखों की जांच की। मरीजों को स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के निर्देश दिए तथा कार्यों की सरहना की।
ग्रामीण क्षेत्र से आयुष्मान आरोग्य मंदिर सेंटरों की बंद होने की शिकायत मिल
रही थी। जिस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा औचक निरीक्षण किया जा रहा है। शनिवार को
नोडल अधिकारी डॉ. सरित तोमर ने गांव सौंदत व ललियाना में आयुष्मान आरोग्य
मंदिरों का निरीक्षण किया। उन्होनें ललियाना सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मंजू व
गांव सौंदत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी शालू से मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा
देने के निर्देश दिए। साथ ही ओपीड़ी, डयूटी, एलसीडी, एलसीडी प्लाप, हेल्थ प्रमोशन डे, अन आरोग्य समिति आदि
रजिस्ट्ररों की जांच की। दोनों सेंटरों पर 53 मरीजों की जांच कर उपचार किया गया। डा. सरित तोमर ने सौंदत में नियमित टीकाकरण सत्र का भी निरीक्षण किया। इस
दौरान एएनएम बुसरा, आशा अप्सा, रिजाऊल खान सहित आशाएं मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment