अनम शेरवानी
नित्य संदेश, मेरठ। सुभारती मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसन विभाग द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज के काउंसिल हॉल में सेमिनार का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता कम्युनिटी मेडिसन विभाग में प्रोफेसर व एडवाईजर डॉ. राहुल बंसल ने ‘स्वस्थ शुरुआत आशापूर्ण भविष्य‘ के विषय पर व्याख्यान दिया।
उन्होंने अजन्मे बच्चे का गुप्त जीवन, जो डॉ. थॉमस वर्नी एम.डी. की
पुस्तक में शोध से एकत्र जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिला की
मानसिक स्थिति एवं खान-पान का गहरा असर होने वाले बच्चे के स्वास्थ्य पर पड़ता है।
यदि गर्भवती महिला अपने गर्भ में पल रहे बच्चे के जन्म को लेकर प्रसन्न व आशावान
है, तो बहुत संभावना है कि उसकी
सन्तान भी मानसिक व शारीरिक रूप में स्वस्थ होगी। यदि गर्भवती महिला अपनी सन्तान
को लेकर आशंकित है, तनाव में है, तो उनका बच्चा सम्भवत मानसिक व शारीरिक रूप से
अस्वस्थ होगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. पवन
पाराशर, विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसन
विभाग व डॉ. सुरभि गुप्ता समन्वयक मेडिकल रहे। कार्यक्रम
का संचालन डॉ. छवि किरण गुप्ता ने किया।
No comments:
Post a Comment